चैन्नई। सीरवी समाज की आराध्य देवी,माँ जगत जननी माँ अम्बाजी, श्री जीजी सा, श्री आईमाताजी के 604 वा अवतरण दिवस (भादवी बीज) के पावन पर श्री सीरवी समाज सेवा संघ रामापुरम, द्धारा माँ आईजी का 604 वा अवतरण दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस पर्व की पूर्व संध्या आई माता मन्दिर को शानदार रिमझिम व चमचमाती रोशनी व लाइटों से सजाया गया । भादवी बीज की पूर्व संध्या में मन्दिर परिसर मे भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे गायक कलाकार त्रिलोकराम देवासी एंड पार्टी ने गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया व स्थानीय कलाकारों ने भी एक से बढ कर एक भजन प्रस्तुत किये जिसमे भक्तजन भक्तीरस मे डूबे रहे ओर भरपुर आन्नद लिया . माताजी कि पुजा व महाआरती माल्यार्पण व महाप्रसादी की धार्मिक बोलियों बोली गयी जिसमें समाज के सभी बन्धुओं ने मिल जुलकर बोलियां बोली। प्रात: 7.15 बजे बडेर मे श्री आईमाता का धव्जारोहण किया गया। इस अवसर पर सभी चढ़ावों के लाभार्थियों का माला, तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी हुआ
श्री सीरवी समाज सेवा संघ, रामापुरम द्वारा भादवी बीज महोत्सव के उपलक्ष्य में तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 10वीं,12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त प्रतिभाओं का सम्मान समाज के भामाशाह श्री रामलाल पंवार द्वारा प्रशस्ति पत्र व यातायात नियमों की पालना के रूप में हेलमेट देकर एक अनूठा उदारण पेस किया। इस मोके पर समाजके कही गणमान्य उपस्थित रहे
प्रस्तुति:- मांगीलाल चोयल
सचिव :- श्री सीरवी समाज सेवा संघ, रामापुरम चेन्नई