प्रथम पूज्य भगवान गणपति की 10 दिनों तक पूजा-अर्चना के बाद आज 11वें दिन अनंत चतुर्दशी को उनकी भव्य विदाई की जाएगी। देश-विदेश में आज गणपति के भक्त अपने देवता को विदाई देने के लिए नदी, सरोवर, समुद्र आदि में विसर्जित करने के लिए पहुंचेंगे। मैसूरु यहाँ की के आर एस रोड पर स्तिथ श्री आईमाता मंदिर के प्रांगण में सोमवार को श्री सीरवी समाज ,महिला मंडल एवं श्री आईजी सेवा संघ की और से गणेश चर्तुर्थी के उपलक्ष पर गाजे बाजे के साथ गणेश मूर्ति की स्थापना की गयी। साथ ही सभी सदस्यों ने सामूहिक पूजा अर्चना कर मंगल आरती की गयी। इस दौरान सीरवी समाज के कोषाध्य्क्ष ओगडऱाम गेहलोत ,श्री आईजी सेवा संघ के अध्य्क्ष त्रिलोकराम परिहार ,गैर मंडल के अध्य्क्ष मोहन लाल सौलंकी , महिला मंडल की सचिव संतोष बाई सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।