भादवी बीज वरघोड़े में बिखरी राजस्थानी छटी
बेंगलुरु सीरवी समाज कर्नाटक ट्रस्ट बलेपेट का भादवी बीज महोत्सव रविवार को पुष्कर के संत राजाराम के सानिध्य में गांधीनगर स्थित फ्रीडम पार्क में निर्मित आई माता नगरी में आयोजित किया गया सुबह बलेपेट स्थित आई माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वरघोड़ा निकाला जिसमें रंग बिरंगे राजस्थानी परिधान पहने महिला व पुरुष मारवाड़ की संस्कृति का आभास करा रहे थे। सबके आगे पारंपरिक गैर नृत्य करते गैर मंडली भी आकर्षक का केंद्र रही। धर्म सभा का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ और श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर आई माता के दर्शन किए और नारियल का भोग लगाया अध्यक्ष हेमाराम पवार ने स्वागत किया सचिव ओमप्रकाश बर्फा ने सभी के सहयोग से चलकर समाज सेवा के साथ व्यापार में भी आगे बढ़ने का आह्वान किया. मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री डॉ. अश्वथनारायण ने कहा की सीरवी समाज ने कृषि प्रधान होते हुए भी यहां आकर व्यावसायिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। बेंगलुरु में व्यवसाय के साथ साथ माता के 40 से ज्यादा मंदिर बनाकर भक्ति कर इस तरह का धार्मिक वातावरण अपने आप में बहुत बड़ी। सांसद पी. सी. मोहन ने कहा की वे सीरवी समाज को निरंतर प्रगति करते हुए देखकर बहुत खुश हैं। आईमाता की विशेष कृपा समाज को प्राप्त हो रही है। वे खुद भी माता की प्रतिमा की पूजा करते हैं। चिकपेट पार्षद ए.एल. शिवकुमार ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर समाज की वार्षिक आमसभा हुई। जिसमे आय व्यव का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। अखंड ज्योत, केसर, तिलक, प्रसाद, माताजी श्रृंगार, महाप्रसाद आदि विभिन्न चढ़ावे बोले गए। चढ़ावो के लाभार्थियों अतिथियों क्षेत्रीय वडेरों के पदाधिकारियों का सम्मान किया। कोषाध्यक्ष रमेशलाल चोयल ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। सह सचिव हरिराम गेहलोत ने महाप्रसाद का निवेदन किया। समाज उपाध्यक्ष दलाराम लचेटा, सह कोषाध्यक्ष धनाराम लचेटा, कमलकिशोर काग, नानकराम परिहार, नारायणलाल लचेटा, डवरराम पंवार, शोभाराम चोयल, खुमराज लचेटा, पन्नालाल भायल , नारायण लाल आगलेचा, अशोक लचेटा, पुनाराम पांवर, सुजाराम राठौड़, पेमाराम गेहलोत आदि मौजूद रहे।