जोधपुर . कृषि विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति श्री बी.आर. चौधरी, के बिलाड़ा आगमन पर सीरवी समाज द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन श्री रोहिताश्व जी मंदिर, जोड़ में आयोजित किया गया ! प्रांतीय अध्यक्ष ,अखिल भारतीय सीरवी महासभा के अध्यक्ष श्री धन्नाराम लालावत एवम सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति,बिलाड़ा के अध्यक्ष श्री तरूण मुलेवा ने बताया कि सीरवी समाज समाज के लिए गौरान्वित करने वाले श्री बगदाराम जी बर्फा का कुलपति बनने के पश्चात प्रथम बार बिलाड़ा आगमन पर समाज बन्धुओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया! जिसकी अगुवाई सीरवी समाज ग्राम इकाई बिलाड़ा-उचियाड़ा ओर बढ़ेर बास ग्राम इकाई के समस्त कोटवाल -जम्मेदारी ओर समस्त पंचों तथा नवयुवक मंडल सदस्यो ने की ! इस अवसर पर सीरवी समाज के धर्मगुरु श्री माधोसिंह जी दीवान साहब , नगरपालिका बिलाड़ा अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह हाम्बड़, प्रोफेसर तथा समाज के समस्त प्रबुद्धजन, समाज सेवी ,भामाशाह ओर नवयुवक मंडल सदस्य उपस्थित रहे! श्री बी आर चौधरी के मंदिर में पहुचते ही साफा ओर माला पहना कर, स्वागत करने के लिए, लोगो का तांता लग गया! समाज के धर्मगुरु दीवान साहब ने इसे समाज के लिए बड़ी उपलब्धि बताया! बी आर चौधरी के आगमन पर समाज के मौजिज लोगो ने, उनकी इस उपलब्धि पर समाज के समक्ष अपने विचार रखे! बी आर चौधरी के साथ, विश्वविद्यालय से पधारे प्रोफेसर महेरिया ने, कुलपति महोदय के पद का महत्व समझाते हुवे, समाज के लिए हर्ष का विषय बताया! अपने अभिभाषण में, बी आर चौधरी ने, अपने संघर्ष के समय का जिक्र करते हुवे इस उपलब्धि पर श्री आई माताजी ओर समाज के गणमान्य लोगों का आभार जताया, उन्होंने इस अवसर पर माननीय मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत पर एक किसान पुत्र पर विश्वास जताने के लिए , समस्त सीरवी समाज की तरफ से हार्दिक आभार व्यक्त किया! बिलाड़ा क्षेत्र में किसानों के लिए जल्द ही कृषि अनुसंधान एवम डेयरी अनुसंधान सम्बन्धी फर्म खोलकर, किसानों को लाभ पहुंचाने का वादा किया! इस अवसर पर समाज बन्धुओ के लिए माताजी के प्रसाद की भी व्यवस्था की गई! श्री धनाराम लालावत ने, इस अवसर पर पधारे समस्त समाज बन्धुओ का आभार प्रकट किया! स्वागत एवं सम्मान समारोह के अवसर कॉपरेटिव चैयरमैन श्री पुरखाराम जी सीरवी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मदन सिंह राठौड़, श्रीमती दुर्गा देवी, गोपाराम पँवार, बिलाड़ा उचियाडा ग्राम इकाई अध्यक्ष श्री हनुमान झाँझावत, ,सीरवी समाज परगना समिति कोटवाल श्री प्रेमसिंह हामबड़, बढ़ेर बास इकाई कोटवाल रमेश राठौड़, चुनीलाल , भोलाराम, बढ़ेर बास इकाई अध्यक्ष डॉ दिनेश सोलंकी, रूपसिंह परिहार, भीयाराम बर्फा, गोविंन्द काग, भोलाराम सीरवी, चुनीलाल सीरवी, दुर्गाराम राठौड़, बाबूलाल राठौड़, मोहनलाल राठौड़, कानाराम सीरवी, , तुलछाराम परिहार , सी आर चौधरी, बिलाड़ा नवयुवक मंडल अध्यक्ष माधवसिंह राठौड़, चिमना राम चोयल, शैतानसिंह, महेंद्र सिंह राठौड़ सहित समाज के समस्त परगना पंच , बास पंच एवं जम्मेदारी सहित नवयुवक मंडल सदस्य उपस्थित रहे!