अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान जयपुर द्वारा आई माताजी का 604 वा अवतरण दिवस भाद्रपद बीज (बीज महोत्सव) दिनांक 01-09-2019 रविवार को

आप सभी को सुचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हर साल की तरह अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान जयपुर द्वारा आई माताजी का 604 वा अवतरण दिवस भाद्रपद बीज (बीज महोत्सव) दिनांक 01-09-2019 रविवार को मनाने जा रहे है अतः आप सभी समाज बंधु सपरिवार समय पर उपस्थित हो कर इस सामाजिक महोत्सव को सफल बनाए
कार्यक्रम स्थल- अखिल भारतीय सीरवी समाज छात्रावास ट्रस्ट,
प्लॉट न. 159, वास्तुश्री कॉलोनी, मांगियावास, जयपुर,
समय- प्रात 11बजे से शाम 7 बजे तक
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है
1. खेलकूद- वॉलीबाल एवम् कब्बड़ी- युवा वर्ग समय 11 से 2 बजे तक
2. बच्चो एवम् महिलाओं के खेल – समय 2 से 3 बजे तक जिसकी व्वस्था एवम् आयोजन की जिम्मेदारी इन महिलाओं को दी गई है
कविता सीरवी, शिमला सीरवी एवम् भारती सीरवी.
3. भजन – देवड़ा एंड पार्टी सोजत द्वारा समय 3 से 7 बजे तक
4. पारितोषित वितरण- 5 से 5.30 बजे तक, इसमें सभी वर्ग विद्यार्थी सम्मिलित हैं जिनकी योग्यता A एवम् A+ होनी चाहिए, जिसके लिए अंकतालिकाएं ASSAR जयपुर के वॉट्सएप ग्रुप दिनांक 25-08-19 तक भिजवा देवे
5. भोजन परसादी- 6.30 से 7.30
6. दिवेल राशि पर परिवार 1100/- निर्धारित की गई है

एक बार पुनः सभी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाए

विशेष – समय का विशेष ध्यान रखें, उपस्थित नहीं होने की सूचना पूर्व देने की कृपा करें

निवेदक
अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान, जयपुर

Recent Posts