नागौर मे आयोजित “स्वतन्त्रता दिवस” समारोह के अवसर पर श्री नारायणराम, सीरवी हाम्बड़ “जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी” हुए सम्मानित

श्री नारायणराम सीरवी हाम्बड़
“जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी” महोदय
राष्ट्रीय सूचना- विज्ञान केन्द्र, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार, जिला नागौर
को लोकसभा आम चुनाव 2019 एवं DILRMP योजना के अन्तर्गत जिले की 10 तहसीलो को ऑनलाईन करवाने मे उत्तकृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने पर कल दिनाकं 15.08.2019 को जिला नागौर मे आयोजित जिला स्तरीय “स्वतन्त्रता दिवस” समारोह के अवसर पर श्रीमान् जिलाधीश महोदय तथा पुलिस अधिक्षक महोदय जिला नागौर के कर कलमो से प्रशासनिक स्तर पर प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित करने पर सीरवी समाज जोधपुर / संस्थान की तरफ से हार्दिक बधाई।

श्री हाम्बड़ साहब जिला स्तर 9वी. बार तथा 1 बार राज्य स्तर पर अर्थात कुल 10वीं बार प्रशासन द्वारा सम्मानित हुए है।

जानकारी के तौर पर अवगत करवाना चाहुँगा कि
श्री नारायणराम सीरवी पुत्र श्री स्व.श्री हनुमानराम जी हाम्बड़, जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी, राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (N.I.C.), कलैक्ट्रेट परिसर, नागौर। मूल नि. बेरा हाम्बड़ो का मायला उगुणिया, पोलियावास स्कूल के सामने, बिलाड़ा, जोधपुर।
जो हमारे संस्थान (श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान, जोधपुर) के भामाशाह एवं मार्गदर्शक है।

आप N.I.C. विभाग जिला नागौर मे कार्यरत रहते ड्युटी के दौरान राज्य सरकार द्वारा प्रोयोजित विभिन्न प्रयोजनो मे सूचनाओं का तत्तपरता से ऑनलाईन अद्यतन / निष्पादन कार्य करते हुए राज्य सरकार की ओर से विडियों कॉन्फ्रेंस एवं अन्य ऑन-लाईन व कम्प्यूटराईजेशन कार्य मे मेहनत, लगन व सत्य निष्ठा से ड्युटी कर कुशलता, मृदुभाषी, तत्तपरता एवं कर्तव्य निष्ठा पूर्वक उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करने पर आपको नागौर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित गणतन्त्र / स्वतंत्रता दिवस के अवसरों पर विभिन्न प्रयोजनार्थ मे सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्यकुशलता हेतु नकद पुरष्कार मय प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर जिला स्तर पर कुल 9 बार सम्मानित किया गया एवं वर्ष 2012-13 में राजस्थान ई-गवर्नेंस के बी-2 केटेगरी में राज्य स्तर पर भी सम्मानित किया गया  जो हमारे सम्पूर्ण सीरवी समाज के लिए गर्व की बात है।

अतः श्री हाम्बड़ साहब को श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान जोधपुर की तरफ से राजकीय एवं सामाजिक सेवाओं मे सराहनीय सेवा के लिए पुनः बधाई, वन्दन एवं अभिनन्दन
ओमप्रकाश सीरवी  पंवार, जोधपुर

Recent Posts