न्यूज बूसी :- दैनिक भास्कर कार्यक्रम “एक पेड़ एक जिन्दगी” के तहत शनिवार को कस्बे के नवज्योति शिक्षण संस्थान एवं आईजी सेवा संस्थान के तत्वावधान में 1500 सो पौधे लगाने एवं उनके रख रखाव का संकल्प लिया गया । आईजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष वेनाराम सीरवी ने बताया कि दैनिक भास्कर अभियान के तहत संस्थान का लक्ष्य 1500 पौधा लगाने एवं उनके रख रखाव के लिए टी गार्ड लगाकर उनको पनपाने का है जिसको लेकर शनिवार को बगीची से वेरा नोकर होते हुए सपुनी जाने वाले सड़क सड़क मार्ग के दोनों तरफ 50 नीम के पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच ज्योति परिहार,आईजी सेवा संस्थान के वेनाराम सीरवी, नवज्योति विद्यालय के संस्था प्रधान घनश्याम दास वैष्णव,मोहनलाल चौधरी, वार्डपंच भवरीदेवी,ग्रामीण व विधार्थियो की उपस्थिति में समारोह पूर्वक एव विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया ।इस अवसर पर सीरवी ने पर्यावरण को लेकर भास्कर द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सहराना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण से बढ़ कर कोई पुण्य कार्य नही है,।व अभियान के दौरान विद्यालय परिसर, तालाब की पाल, मारू कुम्हारो की ढाणी मार्ग,शमशान भूमि,गौचर भूमि आदि स्थानों पर संस्था की ओर से 1500 सौ पौधे व उनके रखरखाव के लिए टी गार्ड लगायेंगे।इस मौके पर जितेंद्र वैष्णव, मांगीलाल रहिंदा,राजु माली,घनश्याम परिहार व विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
फोटो :- बूसी : कस्बे में भास्कर अभियान के तहत वृक्षा रोपण करते आईजी सेवा संस्थान के वेनाराम सीरवी ,सरपंच ज्योति परिहार, विद्यार्थी व अन्य।