मध्यप्रदेश । सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल बड़वानी में प्रोफेसर पी सी कोटवाल साहब जी का आगमन हुआ । सर्वप्रथम कोटवाल साहब जी का तिलक लगाकर स्वागत किया साथ ही साथ कोटवाल साहब जी की धर्मपत्नी जी भी आये थे उनका भी तिलक लगाकर स्वागत किया । कोटवाल साहब जी ने स्कूल का विजिट किया और कहा की स्कूल बहुत ही अच्छी स्कूल है ,ये हमारे समाज के लिए गौरव की बात है कि सीरवी समाज के द्वारा संचालित स्कूल बहुत ही अच्छा लगता है । पी सी कोटवाल साहब ने बहुत ही रिसर्च कर ,सभी जगह भ्रमण कर के एक पुस्तक की संकलन की ।श्री आई माता पुराण नाम की पुस्तक जिसके संकलन – संपादक -विवेचन प्रोफेसर पी सी कोटवाल साहब जी ने की है ।कोटवाल साहब जी ने एक पुस्तक होस्टल व स्कूल के बच्चो के लिए जिला अध्यक्ष दिनेश जी चौधरी और प्राचार्य विनोद जी परमार, महासचिव गोविंद जी भायल ,शिक्षण समिति संयुक्त सचिव अरुण जी परमार और सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम के संपादक अशोक राठौर को भेट की । इस पुस्तक में श्री आई माता का पूरा विवरण है और ये पुस्तक 528 पेज की है और इस पुस्तक की जो कीमत है वो 250 रुपये है और इस पुस्तको से जो भी राशि आएगी वो सीरवी समाज उज्जैन ट्रस्ट में जाएगी। कोटवाल साहब जी का इतना मेहनत से ये पुस्तक का संकलन किया वो बहुत ही अदभुत है इसके लिए कोटवाल साहब जी का सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद ।