सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम
आदरणीय
स्वजातीय बन्धुओं
सादर नमस्कार
वेबसाइट संस्थान के सामाजिक ग्रुप सुसंचालन के सम्बन्ध मे निवेदन है कि
सामाजिक मामलो मे सर्वश्री स्वजातीय बन्धुओं की राय के अनुरुप निर्णय लेकर कार्य करना आवश्यक है तथा आज के इस तकनीकी युग मे वॉट्स एप, फेस बुक तथा वेबसाईट ईत्यादि के माध्यम से एक विशाल तकनीकि समुह स्थापित कर हम सभी स्वतन्त्रतापूर्वक आसानी से अपने विचार व्यक्त कर सकते है।
इस सरल एवं स्वतन्त्र संवाद तन्त्र मे अनुशासनात्मक कमी के कारण कई बार हमारे सामाजिक संगठनो मे विगठन की भावनाएँ बहने लगती है।
अतः हमारे समाज को राष्ट्रीय स्तर पर सुसंगठित करने की दृष्टी से समस्त स्वजातीय बन्धुओं मे आपसी प्रेम, भाईचारे को बनाये रखने हेतु हमारे वेबसाइट संस्थान द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओं के अन्तर्गत आदर्श सन्देश प्रेषण निति निर्धारित की है ताकि भावनात्मक विगठन को रोक कर हमारे समाज को सुसंगठित कर सके।
(1) समाज विकास के क्रम मे कोई भी स्वजातीय बन्धु किसी भी सामाजिक विषय से सम्बन्धित सामाजिक वाट्स एप ग्रुप के माध्यम से मान मर्यादा के साथ विधिपूर्वक अपना सुझाव / प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते है।
(2) आप द्वारा प्रस्तुत सुझाव / प्रस्ताव समाज हित मे सर्वहिताय एवं न्यायजनक होना चाहिए।
(3) आप द्वारा प्रस्तुत सुझाव, प्रस्ताव अथवा क्रिया / प्रतिक्रिया व्यक्तिगत दुर्भावनाओं से पूर्णतः मुक्त होने चाहिए।
(4) हमारी वेबसाइट समाज की एक इकाई / संस्थान है तथा इसी प्रकार सैकड़ो स्थानीय संस्थाओं के संयोजन से अखिल भारतीय सीरवी समाज का निर्माण होता है अतः किसी व्यक्ति विशेष अथवा समिति / संस्थागत स्तर पर व्यक्तिगत रुप से प्रतिक्रियात्मक टिप्पणियां पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी।
(5) हमारे समाज की सभी स्थानीय समितियां अपने-अपने उद्देश्यो के अनुरूप समाज सेवा का कार्य कर रही है तथा किसी राष्ट्रीय स्तर के वृहद प्रयोजन हेतु सभी समितियों को एकजुट होकर भी कार्य करना पड़ता है ऐसी सूरत मे एक-दुसरे संस्थान पर की गई प्रतिक्रियात्मक / विरोधाभाषी टिप्पणियां हमारी राष्ट्रीय एकता को बाधित कर सकती है, जिसका जिम्मेदार टिप्पणीकर्ता स्वयं होगा।
(6) हमारी वेबसाइट तथा अन्य स्वजातीय संस्थानो के मध्य सामाजिक सूचनाओं का आदान-प्रदान वेबसाइट के जिम्मेदार / चयनित पदाधिकारी द्वारा वैधानिक तरिके से किया जायेगा अर्थात किसी भी प्रसंग के सन्दर्भ मे अन्य स्वजातीय समितियों / संस्थाओं अथवा किसी व्यक्ति विशेष के विरुद्ध किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत स्तर / निजि तौर पर क्रिया-प्रतिक्रिया अथवा गैर संवैधानिक व्यंगात्मक टिप्पणी पूर्णतः वर्जित रहेगी।
अर्थात किसी व्यक्ति विशेष अथवा स्वजातीय संस्थान के साथ विभिन्न सामाजिक विषयो के सम्बन्ध मे वाद, विवाद तथा संवाद के क्रम मे समिति के अधिकृत पदाधिकारी द्वारा शिष्टाचार वार्ता के माध्यम से विचार विमर्श किया जाकर उचित समाधान किया जायेगा, जिससे समस्त स्वजातीय बन्धुओ / संस्थाओं के प्रति हमारे आपसी प्रेम, अनुराग व भाईचारे की भावना बनी रहे।
उपरोक्त बिन्दुओ की पालना नही करने पर वेबसाइट की प्रबन्ध कार्यकारिणी की मिटिंग मे सर्व सहमति से निर्णय लेकर सन्देश प्रेषक के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव जारी करते हुए सन्देश की प्रकृति के अनुरुप सामाजिक निति नियमो के अन्तर्गत कार्यवायी भी की जायेगी।
अनुशासन हमारी वेबसाइट का नैतिक मुल्य है।
अतः समस्त स्वजातीय बन्धुओं से उपरोक्त बिन्दुओं के अन्तर्गत आदर्श सन्देश प्रेषण निति का पालन करते हुए समाज विकास के क्रम सुझाव / प्रस्ताव सादर आमन्त्रित है।
निवेदक
सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम