मैसुरु । शहर के स्थित गायत्रीपुरम में गुरूवार रात “एक शाम आई माता के नाम” भजन संध्या का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम आई माता की तस्वीर पर पुष्पहार पहनाकर ज्योत प्रज्वलित की गई । विधि विधान से पूजा अर्चना कर भजन संध्या का शुभारंभ किया गया।
भजन गायक राजू भाई कुमावत एवं समूह ने राजस्थानी भाषा में भजन सेवा म्हारी मानो गणपति पूजा म्हारी मानो…, झीणा झीणा घुघरा माता जी रे थोन बाजे रे, अरे मोटा मोटा घुघरा भैरू जी रे बाजे रे…, बोले मेरा सतगुरु अमृत वाली दुधा रा दूध पानी रा पानी…, समय को भरोसो कोनी कद पलटी मार जावे…, सरस्वती माँ शारदा ने सिमरु गणपति देव मनाव ला…, माने कर मनवार पिलायो रे सत् गुरुसा म्हाने प्रेम प्यालो पायो…., आदि भजन प्रस्तुत किए। भजनों की सरिता देर रात तक बहती रही। इस धार्मिक अनुष्ठान के लाभार्थी मांगीलाल, छगनाराम, लखावत हाम्बड़ परिवार रहें। इस अवसर पर कर्नाटक सीरवी समाज मैसुरु हल्लतकेरि के अध्यक्ष दुर्गाराम पंवार, सचिव मंगलाराम काग, बामनहल्ली सीरवी समाज के सचिव लक्ष्मणराम आगलेचा व अन्य भक्त नारायण लाल, छैला राम, लक्ष्मण राम, पुखाराम, केसा राम सीरवी, कानाराम सीरवी, दलपत सीरवी, महाराणा प्रताप राजपूत मण्डल मैसुरु के अध्यक्ष पृथ्वीसिंह चांदावत, सदस्य कृपालसिंह महेचा, घांची समाज के प्रकाश चंद घांची, खेताराम घांची सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।