जैतारण । कुशालपुरा व आगेवा ग्राम में 5 जरूरतमंद (आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर) सीरवी विद्यार्थियों को सीरवी ज्ञानकोष शिक्षा सेवा संस्था द्वारा शिक्षा सेवा से लाभान्वित किया गया।।
आगेवा में सोनू सीरवी कक्षा 7,
डिम्पल सीरवी कक्षा 12,
कुशालपुरा में अनिता सीरवी कक्षा 10,
अर्पिता सीरवी कक्षा 8,
और
रोहित सीरवी कक्षा 8
इन पांचों बच्चों को संस्था के द्वारा संपूर्ण पाठ्यसामग्री(बैग, पुस्तकें, नोट्बुक्स, पेन,पेंसिल) सहित सभी बच्चों के लिए विद्यालय यूनिफॉर्म की राशि दी गई।।
सीरवी ज्ञानकोष परिवार मां आईजी से इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं।।
सर्वे कर्ता – मनोहरलाल पितावत
– दुर्गा राम पंवार
ज्ञानकोष टीम – अशोक काग (संस्था अध्यक्ष) – प्रेम सिंह बर्फा ( मुख्य कार्यकारिणी) समाजी बन्धु बाबूलाल सीरवी के हाथों आज इन बच्चों को दिया गया। सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम परिवार की ओर से व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से सीरवी ज्ञान कोष को बहुत 2 धन्यवाद ओर ह्रदय से आभार। यह जानकारी दुर्गाराम सीरवी पंवार कोयम्बतूर द्वारा दी गई।