“सीरवी समाज परगना समिति, बिलाड़ा, बैंगलोर“ ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 6 वा वार्षिक स्नेह मिलन समारोह तथा साथ ही नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
दिनांक 16.06.2019 को टी दासरहल्ली बडेर प्रागंण में “सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा, बैंगलोर” का 6 वां वार्षिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे बैंगलोर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापार / निवास करने वाले बिलाड़ा परगना के हजारो की संख्या में स्त्री-पुरूषो व बच्चो ने भाग लिया तथा प्रवासी बंधुओं द्वारा धूमधाम से स्नेह मिलन समारोह मनाया गया।
माँ आईजी की पूजा अर्चना एवं आरती के बाद अतिथियों एंव मारवाड से पधारे वरिष्ठ नागरिको का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।
समिति के अध्यक्ष गोपाराम जी काग ने स्वागत उद्बोधन के साथ ही अपने कार्यकाल में समिति द्वारा किये गये समाज विकास कार्यो के बारे मे जानकारी प्रस्तुत की तथा आम सभा को सम्बोधित करते हुए कालूराम जी काग ने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष जोर देने हेतु सुझाव फरमाया एवं कोषाध्यक्ष ओमाराम जी हाम्बड़ द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया तथा सचिव जवरीलाल जी राठौड़ व उपाध्यक्ष नारायणलाल जी चांदावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
स्वागत एवं आय-व्यय प्रतिवेदन के पश्चात संघ विधान के नियमानुसार चुनाव अधिकारी श्री मंगलाराम बर्फा के उद्बोधन के बाद अध्यक्ष महोदय श्री गोपाराम काग ने अपने कार्यकाल की पूर्ण अवधी होने पर कार्यकारिणी के समस्त सदस्यो सहित संयुक्त त्यागपत्र संरक्षक महोदय को सुपूर्द किया व तत्तपश्चात पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर आमसभा मे विधिपूर्वक नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
नई कार्यकारिणी मे श्री लक्ष्मणराम जी लचेटा को अध्यक्ष, श्री हरजीराम बर्फा उपाध्यक्ष, श्री शंकरलाल बर्फा उपाध्यक्ष, श्री माधवप्रकाश लालावत सचिव, श्री मोहनलाल राठौड़ सहसचिव, श्री विक्रम हाम्बड कोषाध्यक्ष, श्री जगदीश बर्फा, सहकोषाध्यक्ष तथा श्री मंगलाराम बर्फा को मीडिया प्रभारी चुनने के साथ ही श्री गोपाराम काग को मुख्य संरक्षक व श्री नारायण लाल चांदावत को संरक्षक मनोनीत किये गये।
नव चयनित अध्यक्ष महोदय श्री लक्ष्मणराम लचेटा सहित कार्यकारिणी के समस्त सदस्यो ने संगठन के प्रति सत्य निष्ठा एवं ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन करने बाबत पद एवं गोपनीयता की शपथ के पश्चात सभी ने प्रसाद ग्रहण किया व सभा का संचालन मिडिया प्रभारी मंगलाराम बर्फा ने किया।
“सीरवी समाज परगना समिति, बिलाड़ा, बैंगलोर“ समिति के बारे मे सामान्य जानकारीः-
श्री आईमाता जी की असीम कृपा से बैंगलोर मे व्यवसायरत बिलाड़ा परगना के स्वजातीय मूल निवासीगणो द्वारा शिक्षा, चिकित्सा एवं व्यापार सहित अन्य क्षेत्रो मे सामाजिक एकता को सुदृढ करने के क्रम मे फरवरी 2014 मे “सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बैंगलोर” के नाम से उक्त समिति का गठन किया गया।
संघठनात्मक दृष्टी से उक्त समिति के प्रथम अध्यक्ष श्री गोपाराम जी काग, उपाध्यक्ष- श्री नारायणलाल जी चाँदावत, सचिव- श्री जवरीलाल जी राठौड़, सह सचिव- श्री जगदीश जी चोयल कोषाध्यक्ष- श्री ओमाराम जी हाम्बड़, सह कोषाध्यक्ष- श्री राजुराम जी हाम्बड़, सलाहकार- श्री विक्रमसिंह जी हाम्बड़, जीयाराम जी पंवार, टीकमराम जी राठौड़, सूराराम जी राठौड़ तथा संरक्षक- श्री लक्ष्मणराम जी लचेटा एवं मीडिया सलाहकार श्री मंगलाराम बर्फा के साथ ही 60 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमे लगभग 700 से अधिक सक्रीय सदस्य जुड़े हुए है।
कार्यकारिणी के संघविधान के नियमानुसार तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर वर्ष 2016 मे पुनर्गठन के दौरान समिति द्वारा अपने उद्देश्य के अनुरुप सत्य निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने पर समिति के पदाधिकारियों की कार्यशेली से सन्तुष्ट होकर सर्वश्री सदस्यो द्वारा उक्त कार्यकारणी को आम सहमति से पुनः यथावत चुना गया।
सीरवी समाज की उक्त प्रवासी समिति समाज सेवा के क्षेत्र मे कार्यरत एक अग्रणी संगठन है जो अपने उद्देश्य के अनुरुप प्रवास के साथ ही अपने पैतृक परगना क्षेत्र (बिलाड़ा शहरी क्षेत्र, बडेर बास, उचियार्डा, खारिया मिठापुर, उदलियावास, कालाउना ढाणी, पिचियाक, भावी, बाला, पालासनी, जैतीवास, जेलवा, बींजवाड़िया सरहद, बरना सरहद इत्यादि ग्राम इकाइयों) मे भी शिक्षा, चिकित्सा एवं व्यापार सहित अन्य क्षेत्रो मे सामाजिक एकता को सुदृढ करने हेतु सदैव तत्पर है।
यह संगठन समाज की प्रतिभाओं को निखारने हेतु वार्षिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन कर प्रतिभाओं को सम्मानित करता है एवं समाज के जरुरतमंद लोगो को आर्थिक सहयोग भी प्रदान करता है तथा साथ ही अपने मूल निवास “मारवाड़ / बिलाड़ा परगना क्षेत्र” मे कार्यरत विभिन्न सामाजिक संगठनो एवं समितियों द्वारा आयोजित किये जाने वाले सभी सामाजिक प्रयोजनो मे अपना अमुल्य योगदान प्रदान करते हुए सदैव अपनी मात्र भूमि को नमनः करता आया है।
उक्त प्रवासी समिति द्वारा गठन के पश्चात समाज सेवा के क्रम मे प्रतिभा सम्मान समारोह, एम्बुलेंस सेवा, परिचय निर्देशिका, गरीब बच्ची का उपचार, समाज के चार विद्यालयों व एक छात्रावास मे बच्चो के लिए शुद्ध तथा ठण्डे पानी के लिए वाटर कुलर / आरो मशीने लगवाई तथा साथ ही महिला महाविद्यालय बिलाड़ा मे 11 लाख का आर्थिक सहयोग, श्री आईजी महिला चिकित्सालय बिलाड़ा मे प्रसूति कक्ष मे यूपीएस, खेलकूद प्रतियोगिता मे आर्थिक सहयोग, सीरवी किसान छात्रावास मे करीब 6500 वर्गफिट मे फर्श का पुनः निर्माण के साथ टुटे फुटे दरवाजो नये शौचालयों / स्नान घर का आधुनिक रुप मे निर्माण करवाया जाकर रंग रोधन करवाया गया। परोपकारी कार्यो के अन्तर्गत हाल ही बिलाड़ा मे वृहद स्तर पर नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजन करवाने के साथ ही समाज विकास के क्रम मे उक्त समिति का गत 6 वर्ष के कार्यकाल मे सीरवी समाज को अस्मरणीय योगदान प्राप्त हुआ है जिसके लिए सीरवी समाज उक्त समिति का सदैव ऋणी रहेगा।
दक्षिणी भारत मे सीरवी समाज का गौरव बढाने वाले इस संघठन से जुड़े समस्त पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यो, सक्रीय सदस्यों समाज सेवी बन्धुओं एवं भामाशाहो का अखिल भारतीय सीरवी समाज आभार प्रकट करता है, जिन्होने समाज की भिन्न-भिन्न विचारधाराओं के अन्तर्गत सामजस्य बैठाकर सैद्धांतिक तौर पर निरन्तर कार्य करते हुए अपने स्थानीय समाज विकास के साथ ही मात्र भूमि एवं अन्य राष्ट्रीय सामाजिक प्रयोजनो मे अपना प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान कर सीरवी समाज को राष्ट्रीय स्तर पर सुसंघठित करने मे महत्पूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है।
अर्थात बैंगलोर की उक्त समिति के सदस्यों का प्रवास मे स्थानीय समाज विकास के साथ ही अपने पैतृक गांव बिलाड़ा मे सामाजिक स्तर पर आयोजित प्रत्येक शैक्षणिक, धार्मिक एवम सांस्कृतिक प्रतिष्ठानो / अनुष्ठानो मे हमेशा विशेष एवं अद्वितीय योगदान रहा है।
अतः समाज विकास मे योगदान देने वाले “सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बैंगलोर” समस्त भामाशाहो एवं सहयोगी सदस्यो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ उनके प्रतिष्ठानो की प्रतिष्ठा सदैव प्रकाशमान / प्रगतिशील रहे, इसी आशा एवं शुभकामनाओं के साथ उक्त प्रवासी समिति के गत 6 वर्षो का स्वर्णीम कार्यकाल पूर्ण होने पर पूर्व अध्यक्ष श्री गोपाराम जी काग साहब एवं नव चयनित अध्यक्ष महोदय श्री लक्ष्मणराम जी लचेटा सहित कार्यकारिणी के समस्त सदस्यो को सीरवी समाज की तरफ से हार्दिक बधाई के साथ ही बहुत-बहुत धन्यवाद, आभार तथा कोटी-कोटी वन्दन एवं अभिनन्दन करते है।
प्रस्तुतिः- श्री मंगलाराम बर्फा
मीडिया प्रभारी
सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बैंगलोर
प्रेषकः- ओमप्रकाश पंवार, जोधपुर