मैसुरु । शहर में सोमवार को सोमवती अमावस्या का पूर्व आस्था व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दिन मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं की रेलमपेल रही। श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर पुण्य कार्य कर घर-परिवार में खुशहाली की कामना की। वही चामुंडी पहाड़ी की तलहटी स्थित पिंजरापोल सोसाइटी परिसर में गायों को अमावस्या पर ‘रक्तदान महादान’ नामक समूह के सदस्यों ने हरा चारा, गुड़ आदि खिलाया। इस समूह के सदस्य भारत में किसी भी जगह पर जरूरतमंद के लिए रक्तदान करवा कर रक्त की व्यवस्था करते हैं। समूह के सदस्य आज तक सैंकड़ो यूनिट रक्त देकर कई लोगों की जान बचा चुके हैं। करमाराम सीरवी ने कहा की एक स्वस्थ व्यक्ति को तीन महीने में एक बार रक्तदान करना चाहिए। एक व्यक्ति का दान किया गया रक्त चार व्यक्तियों की जान बचा सकता हैं। इस अवसर पर विकास राठौड़, करमाराम सीरवी, देवाराम चौधरी, महेन्द्र घांची, रमेश, हरजीराम राठौड़, छोगाराम, भरतराम भाटी, अशोक सीरवी, पोलाराम, पारसराम बोराना, चुन्नीलाल सीरवी, विष्णु गुजर मौजूद रहे । यह जानकारी करमाराम सीरवी ने दी।