ग्राम भावी के यशस्वी सपूत, माँ दाखू बाई के लाडले-दुलारे, श्री प्रभुराम जी सीरवी (आगलेचा) साहब के सुपुत्र एवं भारत देश के राजनैतिक सितारे श्रीमान पी.पी. चौधरी साहब को जिला पाली लोकसभा क्षेत्र से लगातार दुसरी बार सांसद चुने जाने पर “सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम” परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई, वन्दन व अभिन्न्दन करता हुँ।
श्रीमान पी.पी. चौधरी साहब का जन्म 12 जुलाई 1953 को ग्राम भावी में एक साधारण किसान परिवार में हुआ तथा बाल्यकाल से मेधावी, परिश्रमी एवं जिज्ञासु,लगनशील विद्यार्थी रहते हुए दिसंबर 1978 में बार कौसिंल, जोधपुर में एनरोलमेंट के पश्चात वर्ष 1982 में राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर में वकालात शुरू की।
अपनी कड़ी मेहनत, प्रतिभा, वाकचातुर्य, कानून का गहनतम अध्ययन एवं अपने व्यवसाय के प्रति लगन तथा ईमानदारी, कर्तव्य परायणता एवं व्यवहार कुशलता के कारण शीघ्र ही आपने वकालत के क्षेत्र में अच्छा नाम कमाया तथा आपकी गिनती जोधपुर हाईकोर्ट के श्रेष्ठ वकीलों में होने लगी।
आपने वर्ष 1990 से सुप्रीम कोर्ट, भारत मे वकालात के साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट मे भारत सरकार के स्थाई अधिवक्ता रहकर भारत सरकार के हित मे प्रभावी ढंग से पैरवी कर सरकार के हितों मे रक्षा करते हुए न्याय दिलाते रहे।
श्रीमान पी.पी. चौधरी साहब ने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अन्य विधिक विभागो मे कुशल सेवाओं के पश्चात राजनैतिक सेवाओं मे कदम रखते हुए वर्ष 2014 मे पाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रथम बार मे ही भाजपा के प्रत्याशी के रुप मे लगभग 4 लाख मतो से विजय प्राप्त की जो वर्ष 1952 से तत्तकालीन समय तक की पाली लोकसभा क्षेत्र की सर्वाधिक मतो की विजय थी।
68 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद 5 जुलाई 2016 को एक ऐतिहासिक दिवस भी आया “जब राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति महामहिम श्री प्रणव मुखर्जी महोदय ने माननीय पी.पी. चौधरी को “केन्द्रीय राज्य मंत्री, विधि एवं न्याय तथा इलेक्ट्रोनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय” भारत सरकार के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
संसद में सक्रिय भूमिका निभाने की कारण संयुक्त संसदीय समिति (लोकसभा एवं राज्यसभा) का सभापति बनना तथा 15 जुलाई 2015 में सांसद रत्न एवं निवेदित सांसद रत्न अवार्ड से सम्मानित करना एवं दूसरी बार फिर लगातार सांसद रत्न अवार्ड से सम्मानित करना। तथा अंतर्राष्ट्रीय कामनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के लंदन में आयोजित कॉन्फ्रेंस मे भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करना संपूर्ण सीरवी समाज एवं किसान वर्ग के लिए गौरव की बात है।
श्रीमान पी.पी. साहब के संसदीय कार्यकाल की कार्यकुशलता को आमजन ने स्वीकार पर फिर से जन सेवा करने की मुहर लगाई जो वर्ष 1952 के पश्चात अपने ही पिछले सर्वाधिक मतो के रिकार्ड बढकर जनसमर्थन प्राप्त हुआ, जो सम्पूर्ण भारत मे प्रेरणात्मक विजय है।
अतः अत्यन्त मेधावी, परिश्रमी, जिज्ञासु, लगनशील, कड़े मेहनती, वाकचातुर्य प्रतिभा, कानून के गहनतम ज्ञाता एवं अपने कर्तव्य के प्रति लगन तथा ईमानदारी, एवं व्यवहार कुशल कर्तव्य परायणनिष्ठ सांसद रत्न अवार्ड से सम्मानित श्रीमान पी.पी. चौधरी साहब को पाली लोकसभा क्षेत्र से दुसरी बाद सांसद चुने जाने पर सीरवी समाज / सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम परिवार की ओर से हार्दिक बधाई, वन्दन एवं अभिनन्दन करते है।
श्रीमान पी.पी. साहब के संक्षिप्त जीवन परिचय के लिए निम्नलिखित URL ID पर क्लिक करने की कृपा करे।
👇
प्रेषकः
ओमप्रकाश सीरवी पंवार, जोधपुर
संचालक
सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम
👇
https://www.seervisamajsampurnbharat.com/news /श्रीमान-पी-पी-चौधरी-साहब-क/