22 मई 2019 बगड़ी नगर। जती भगा बाबा के नवनिर्मित मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में मंगलवार को कई धार्मिक व मांगलिक कार्यक्रम हुए। सीरवी समाज के यजमानों के साथ नव-कुंडीय यज्ञशाला के हवन कुंड में 72 श्रद्धालुओं ने सप|ीक आहुतियां देकर क्षेत्र की खुशहाली, सुख-समृद्धि एवं विश्व कल्याण की कामना की। सोमवार की रात डायलाणा के भजन कलाकार शंकर टांक एण्ड पार्टी ने भजन पेश किए। नृत्य कलाकार धनेश प्रजापति व प्रियंका भाटी ने शानदार नृत्य किया। पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक व मांगलिक कार्यक्रमों में यजमानों द्वारा लाभ लेने के लिए कई बोलियां लगाई गई। जिसमें सीरवी समाज के लोगों ने बढ़-चढं कर भाग लिया। आगंतुक अतिथियों का माला, साफा व तिलक लगाकर स्वागत करने की बोली के लाभार्थी भुण्डाराम पुत्र केसाराम काग परिवार बगेची रहे। इसी तरह आई माता की भेल का बधावणा की बोली के लाभार्थी रामलाल सोलंकी ढोलाई व आई माता दीवान का बधावणा की बोली के लाभार्थी वेनाराम सैणचा गुस्सो की ढीमड़ी रहे ।
ये थे मौजूद : नानक राम सेणचा बेरा खारचिया, बालुराम हाम्बड़, रूपाराम सैणचा, चैनाराम गहलोत,कोटवाल लादुराम सोलंकी, हरजीराम बर्फा, जमेदारी मगाराम गहलोत, मांगीलाल गहलोत, दानाराम गहलोत विशाखापट्नम, रूगाराम मुलेवा चायनी, भंवरलाल सैणचा, रुगाराम सैणचा सूरत, वेनाराम गहलोत, ताराराम लचेटा बोरिया, रूपाराम सैणचा डोली, चुन्नीलाल पंवार, मांगीलाल चोगानिया, भुण्डाराम काग एडवोकेट, बाबूलाल गहलोत लाकेटिया, रामेश्वरसिंह चौधरी, मोहनलाल चौगानिया, भंवरलाल सुगालिया, भगाराम सैणचा, नाथुराम पंवार, नारायणलाल नवादिया, चैनाराम सोलंकी केरिया, परविन्दरसिंह चौधरी, भलाराम बर्फा बगेची, प्रतापराम सुगालिया, इंदाराम सोलंकी कोटवालों की ढीमड़ी, पुखाराम गहलोत लाखेटिया, जोगाराम सैणचा कोठाजी बरालिया, जेठाराम सैणचा कांजरावा, कैनाराम चौगानिया, सोहनलाल सोलंकी, मांगीलाल सैणचा, वेनाराम गहलोत, कानाराम केरिया, खीवाराम डोली, तेजाराम चौगानिया आदि मौजूद थे।