सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम” की ओर से लगाये पक्षियों हेतु पानी / दाना के परिंडे

सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम की ओर से लगाये पक्षियों हेतु पानी / दाना के परिंडे

सामाजिक सरोकार को अपना दायित्व समझते हुए “सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम” द्वारा भीषण गर्मी के मौसम मे प्रतिवर्ष पक्षियों हेतु परिंडे लगवाये जाने का निर्णय लेकर वेबसाईट संस्थान की ओर से इस वर्ष बिलाड़ा क्षेत्र मे कुल 101 परिंडे लगवाये जा रहे है, जिसमे बिलाड़ा के स्थानीय वेबसाईट प्रतिनिधि “श्री चंद्रसिंह राठौड़” साहब के नेतृत्व मे दिनांक 13.05.2019 को बिलाड़ा मे नाथद्वारा रोड़ से गौरव पथ, जेलवा मार्ग, टेवकी, गुर्जर ढाणा, आईजी गौशाला, पतालियावास विद्यालय, जीजी माता-पाल मंदिर, छापर, जैतिवास रोड़ एवं जेलवा बिलाड़ा क्षेत्र के आसपास में वेबसाईट संस्थान की तरफ से करीब 30 स्थानों पर परिंडे लगाए गए तथा आज दि. 15.05.2019 को सातमार्गीया, भड़ाट, वार्ड नम्बर 16 ओर रोहिताश्व मंदिर जोड़ तथा थरासनी रोड़ पर श्रमदान कर 35 अलग अलग स्थानों / वृक्षो पर 40 चूगे ओर पानी के परिण्डे लगाए है एवं शेष 31 परिंडे भी जरुरतमन्द चिन्हित स्थानो पर अतिशीघ्र लगवायें जा रहे है।
इस पुण्य कार्य मे श्री महेंद्र राठौड़, सुरेन्द्र राठौड़, सुरेश राठौड़, जितेन्द्र राठौड़, वासुदेव, दुष्यंत राठौड़, यस राठौड़, दीक्षित राठौड़, डेविड, टिमु, इनु तथा किशोर जी ईत्यादि गणमान्य लोगो ने सहयोग किया।

परिंडें लगाने के साथ ही श्री चन्द्रसिंह जी राठौड़ साहब ने ग्रामीणों को परिंडों में नियमित रूप से पानी एवं चुग्गा डालने के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही कहा कि पक्षियों के प्रति अपने दायित्वों को लेकर समाज में सजगता आवश्यक है। हमें गर्मी के मौसम में घरों की छतों पर या किसी भी उचित जगह पर हमें इन जानवरों, पशु-पक्षियों के लिए दाने-पानी का उचित प्रबंध करना चाहिए।

पक्षियों के लिए आयोजित दाना-पानी कार्यक्रम मे वेबसाइट संचालक ओमप्रकाश पंवार ने आमजन से अपील की कि इस असहनीय गर्मी मे आपकी थोड़ी सी चुग्गे-पानी व चारे की सहायता बेजुबान पशु-पक्षी एवं जानवरो के लिए जीवनदान साबित होकर उनके जीवन मे खुसियां ला सकती है।

एक पहर की भूख और प्यास की तड़प भी हम इंसान को व्याकुल कर देती है, तो इस भीषण गर्मी मे इन बेजुबान पशु-पक्षियों क्या हालत होता होगा?

अर्थात जल ही जीवन है, इसके बिना जीवन संभव नहीं है। जीवो की रक्षा करना सबसे बड़ा मानव धर्म है तथा ईश्वर ने इन वन्य जीवो के लिए प्रकृति के उपहार (चुग्गा, पानी व चारा) को मौसम के अनुरुप सन्तुलित रुप से व्यस्थित करने की मानव जाति को क्षमता प्रदान की है।

अतः “सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम” परिवार की ओर से अपील करते है कि हम सभी को प्रकृति के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए गर्मी के मौसम मे बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए चुग्गा-पानी व चारे की व्यवस्था के क्रम मे अधिक से अधिक सहयोग कर जीवो की रक्षा करना चाहिए।
यह मानव जाति का नैतिक कर्तव्य है।

निवेदक-
“सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम”
seervisamajsampurnbharat.com

Recent Posts