पत्रकार विनोद सिर्वी धुलेट।वैशाख सुदी तीज (अक्षय तृतीया) मंगलवार को क्षत्रिय सिर्वी समाज ट्रस्ट राजगढ़ द्वारा आईजी विद्यापीठ स्कूल राजगढ़ में 13 सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें 20 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे सिर्वी समाज ट्रस्ट राजगढ़ द्वारा अब तक 500 जोड़ों का विवाह करा चुका है। सन 2006 से सिर्वी समाज द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन हो रहा है। 7 मई मंगलवार को सर्वप्रथम गणेश पूजन कर अतिथि उद्बोधन व स्वागत सम्मान किया गया। सीरवी समाज मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश मुकाती मनावर में संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में चैटिंग और सेल्फी का नया रोग भी फ़ैल रहा है। इस वजह से मोबाइल फोन हानिकारक एवं अभिशाप ही है। मोबाइल फोन दूरभाष की दृष्टि से महत्वपूर्ण अविष्कार है। तथा इसका उपयोग उचित ढंग से तथा आवश्यक कार्यो के लिए किया जावे तो यह वरदान ही है लेकिन अपराधी लोगो एवं युवाओं में इसके दुरूपयोग की प्रवृति बढ़ रही है।मोबाइल फोन का संतुलित उपयोग किया जाना ही लाभदायक है।मोबाइल फोन के दुरुपयोग से बहुत से संबंध टूट जाते हैं नव दंपति ध्यान रखें हमेशा धैर्य काम ले।वहीं अनिता दीदी ने कहा कि नारी का समाज के उत्थान में बहुत बड़ा योगदान है आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है हमें भी शिक्षा खेल कूद समाज सेवा के क्षेत्र में एकजुट होकर आगे रहना होगा।तत्पश्चात पंडित संजय शर्मा धुलेट के सानिध्य में फेरे करवाएं तथा फेरों के वचन सुनाएं।सामुहिक विवाह में सम्मिलित वर वधू:
1)चि.नारायण & सौ.का.राधा
2) चि.गोपाल & सौ.का.किरण
3)चि.अर्जुन& सौ.का पायल
4) चि.दिनेश & सौ.का.पुनम
5) चि.राहुल & सौ.का.दुर्गा
6) चि.लोकेश & सो.का.चिंता
7)चि.अश्विन & सौ.का.सोनू
8)चि.सतीश &सौ.का.देवकन्या
9) चि.कानालाल &सौ.का.किरण
10)चि.कमलेश& सौ.का.सलोनी
11)चि.पंकज &सौ.का.पायल
12)चि.सावन &सौ.का.अंजली
13)चि.कानालाल &सौ.का.जया
14)चि.मोहन &सौ.का.सुनिता
15) चि.भरत &सौ.का.पारी
16) चि.नरेंद्र &सौ.का.दीपिका
17)चि.राकेश &सौ.का.मुक्ता
18) चि.दीपक &सौ.का.पूजा
19) चि.शंभु & सौ.का.यशोदा
20) चि.प्रकाश & सौ.का.ज्योति
विभिन्न ने भामाशाह ने बोलियो के माध्यम से सामूहिक विवाह में सहयोग किया जिसमें गणेश पूजन के लाभार्थी: श्री आईजी विद्यापीठ समिति राजगढ़, सकल पंच सिर्वी समाज राजगढ़,
स्टील कोठी के लाभार्थी:
रामलाल सैंचा गांधीधाम गुजरात
दीवार घड़ी के लाभार्थी:
सिर्वी कृषि सेंटर राजगढ़
लड्डू गोपाल की प्रतिमा के लाभार्थी :
मोहनलाल चौधरी राजपुरा
वरमाला के लाभार्थी:
श्री आई माता साख सहकारी संस्था मर्यादित राजगढ़
महाप्रसादी के लाभार्थी :
बाबूलाल चौधरी,मोहनलाल सतपुड़ा ,हरिराम लछेटा, धन्नालाल हामड, विमल लछेटा, धुलेट स्वल्पाहार के लाभार्थी:
भीमा चौधरी करनावद, रत्तिबाई बाबूलाल जमादारी सोनगढ़ , डॉ अशोक लछेटा, मुकेश चोयल सोनगढ़
पत्रिका के लाभार्थी:
जितेंद्र चोयल, हरिराम सिंदडा, रघुनाथ सिंदडा, मुकेश काग
सामूहिक विवाह सहयोगी :सकल पंच सिर्वी समाज पिपरनी, स. पं. सि. स. दलपुरा, स. प. सि. स. राजपुरा,अमोदिया,गुमानपुरा, छड़ावद,स्वल्पाहार के लाभार्थी : नन्दलाल मुकाती, रामेश्वर मुकाती राजपुरा आदि।
सामूहिक विवाह सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ आर एस चौहान अ भा सिर्वी महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अध्यक्षता शंकर लाल परिहार, विशेष अतिथि कैलाश मुकाती,प्रताप ग्रेवाल विधायक सरदारपुर, बाबुलाल चौधरी धुलेट, मोहनलाल वर्फा, मदनलाल चोयल, हीरालाल कोटवाल, श्यामलाल मुलेवा, शंकरलाल चौहान, भंवर सिंह बारोड, मन्नालाल सोलंकी, मांगीलाल चौधरी, कानालाल जमादारी,नेमालाल वर्फा, भागीरथ हामड, नारायण भायल, भगवानजी काग, लक्ष्मण सेठ क्षत्रिय सिर्वी समाज ट्रस्ट राजगढ़ अध्यक्ष, ओंकार लाल चौधरी, नंदराम पहलवान, गोवर्धन लाल, आगलेचा, लालाराम भायल, मोतीलाल चौधरी, मोहनलाल चौधरी, रामलाल पटेल , हेमालाल कोटवाल, हुक्मीचंद चौधरी, नारायण चौधरी, भीमा लाल चौधरी, आयदन चौधरी, रमेश जमादारी, गोविंद जमादारी, टिकमचन्द्र सेंचा, बाबूलाल चौधरी, हुक्मीचंद सेंचा, भेरूलाल कोटवाल, गंगाराम परवार, जगदीश राठौर, वर्दीचंद्र काग, रमेश चौधरी, कानालाल जमादारी, वरदीचंद्र चोयल, हरिराम सोलंकी, संतोष वर्फा, डॉ मुन्नालाल भायल, दिनेश मुलेवा, देवेंद्र सतपुड़ा, मुकेश सोलंकी, अरविंद सिंदडा, प्रकाश वर्फा, मुकेश भायल, नानूराम जमादारी, विजय मुलेवा, दामोदर जमादारी, बाबुलाल परवार, रामचंद्र चौधरी, शोभाराम चौधरी, संतोष परवार, जगदीश राठौर, बाबूलाल मुलेवा, मुकेश परमार सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश सतपुड़ा ने किया आभार मदन चोयल रिंगनोद ने माना।