आवश्यक सूचना/ शोक सन्देश

आज हमारे समाज की वेबसाइट ‘सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम’ के मार्गदर्शक महोदय “श्री पोमाराम पुत्र श्री चमनारामजी परिहार” प्रधानाचार्य- स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय, देसूरी, मू.नि. लाटों वाली आबादी, मु.पो. नारलाई, तहसील देसुरी, जिला पाली का आकस्मिक निधन हो जाने से हमारे वेबसाईट परिवार के साथ ही अखिल भारतीय सीरवी समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। स्वर्गीय श्री पोमाराम जी परिहार सीरवी समाज के अच्छे साहित्यक रचनाकार, उद्घोषक, प्रखर वक्ता, यथार्थपरक, आत्मबोधक, पारखी, उत्तकृष्ट भाषाविज्ञ, शिल्पकार, दृढ संकल्पवान, कर्मठ कर्तव्यपरायण, कुशलवक्ता, सामाजिक हित चिंतनकर्ता, नारी शिक्षा के हिमायती, आध्यात्मक, दिव्य शिक्षा ज्योत एवं सह्रदयशील व्यक्तित्व के धनी थे।

     अर्थात दर्जनो सामाजिक साहित्यो के लेखन के साथ ही हमारे समाज की वेबसाईट “सीरवी समाज सम्पूर्ण समाज डॉट कॉम” की स्थापना के समय स्व.श्री परिहार साहब ने वेबसाईट मे उल्लेखित विभिन्न लेखो मे मार्गदर्शित करते हुए हमारी वेबसाईट के लिए भी नींव के पत्थर का कार्य किया है।

    अतः स्वर्गीय श्री पोमाराम जी परिहार साहब के आकस्मिक निधन पर “सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम” वेबसाईट परिवार की तरफ से कल दिनांक 08.05.2019 को एक दिन का सामाजिक शोक रखा जायेगा अर्थात किसी भी प्रकार के बधाई सन्देश ज्ञापित नही किये जायेंगे।

शोकाकुल
सीरवी समाज सम्पूण भारत डॉट कॉम परिवार

ईश्वर से प्रार्थना करते है कि
स्वर्गीय श्री पोमाराम जी की अमर आत्मा को मोक्ष और शान्ति एवं परिजनो को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
ॐ शान्ति ॐ

Recent Posts