मन में दृढ़ इच्छा शक्ति व संकल्प लेकर चलने वालों को सफलता अवश्य मिलती है इसको चरितार्थ करने वाले कठिन परिश्रमी ,सरल स्वभाव पढ़ाई के प्रति लगनशील व शुरू से ही मेधावी छात्र फलेश सीरवी का जन्म इंदौर मध्यप्रदेश में सीरवी समाज के सरल ह्रदय,ऊर्जावान नेतृत्व के धनी व भामाशाह श्री रघुनाथजी सिंदडा़ के घर हुआ अपने माता पिता के पावन आंचल में पलते हुए हमेशा पढ़ाई में अव्वल रहे। फलेश सीरवी मध्यप्रदेश सी. बी. एस आई. कक्षा 12वीं में कॉमर्स + गणित मे 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने कुल का नाम रोशन कर सीरवी समाज का गौरव बढ़ाया।
फलेश इस सफलता का श्रेय अपने माता – पिता ,गुरुजनों का आशीर्वाद व स्वयं की दृढ़ इच्छा शक्ति व मेहनत का परिणाम मानते हैं ।
आपको इसी उपलब्धियों के लिए सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
प्रस्तुति – राहुल बर्फा मध्यप्रदेश इंदौर
सह संपादक – सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम