दिनेश सीरवी सुपुत्र श्री अचलाराम जी बर्फा मरुधर में मुसालिया गांव सोजत तहसील पाली राजस्थान वर्तमान में तिरुमालावायल, तमिलनाडु बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम हाल ही में घोषित हुये। इन परिणामों में हमारे सीरवी समाज के बेटे बेटियाँ अपनी मेहनत और लगन से अच्छी पढाई कर अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण हो रहै है। आज यह हमारे समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि शिक्षा के क्षेत्र में आज हमारा सीरवी समाज नीत नयेआयाम को छू रहा है।
दिनेश सीरवी ने तमिलनाडु बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 87.67% अंक हासिल किया। अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों व माता पिता और दोस्तों को दिया। दिनेश के पिताश्री चैन्नई में चौधरी इलेक्ट्रिकल एंड हार्डवेयर का व्यापार व्यवसाय कर रहे है। श्री दिनेश कहते है की में ग्रुप विज्ञान (कम्प्यूटर साइंस और आगे सरकारी कार्यालय में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता हूँ। दिनेश सीरवी ने तमिलनाडु बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 87.67% अंक हासिलकरने पर *सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।*
यह जानकारी तमिलनाडु से श्री दुर्गाराम जी पंवार कोयंबटूर वालों के द्वारा दी गई।