राजगढ़। क्षत्रिय सिर्वी समाज ट्रस्ट राजगढ़ द्वारा 7 मई को आयोजित 13 वे सामूहिक विवाह सम्मेलन के संबंध में आईजी विद्यापीठ स्कूल राजगढ़ में बैठक रखी गई। जिसमें विभिन्न में कार्य सोपे गए। जिसमें प्रत्येक जोड़े अनुसार चूड़ी, मंगलसूत्र, बर्तन व अन्य सामग्री की व्यवस्था की जाए। साथ ही मंडप व्यवस्था हेतु डॉ. दिनेश सतपुड़ा, वर्दीचंद्र चोयल तथा संकल पंच रतनपुरा को अधिकृत किया गया। भोजन व्यवस्था कार्य कानालाल जमादारी, लालाराम भायल पिपरनी, मन्नालाल सोलंकी, जगदीश राठौर अमोदिया, मांगीलाल चौधरी छड़ावद, हिरालाल जमादारी, अमरालाल काग, प्रेमचंद काग छड़ावाद वाले को सोपा गया। महाप्रसादी के लाभार्थी के लिए बाबूलाल चौधरी, मोहनलाल सतपुड़ा, हरिराम लछेटा, धन्नालाल हामड। गणेश पूजन के लाभार्थी आईजी शिक्षा समिति आईजी स्कूल राजगढ़, स्वल्पाहार के लाभार्थी, डॉ. अशोक लछेटा, भीमालाल चौधरी करनावद, विभिन्न नखरों हेतू जन सहयोग – सिर्वी समाज संकल पंच राजपुरा की ओर से 5100 सो रुपए, गुमानपुरा सकल पंच की ओर से 5100 सो रुपए, अमोदिया सकल पंच की ओर से 5100 सो रुपए, पिपरनी सकल पंच की ओर से 5100 सो रुपए तथा छड़ावद पंच की ओर से 5100 सो रुपए देने की बात कही। वही सामूहिक विवाह में प्रत्येक जोड़े को दीवार घड़ी के लाभार्थी सिर्वी कृषि सेवा केंद्र राजगढ़ की ओर से, प्रत्येक जोड़े के लिए लड्डू गोपाल मोहनलाल चौधरी राजपुरा की ओर से, तथा बाकी बची बोलीया आगामी दिनों में देने का निर्णय लिया गया। बैठक में बाबूलाल चौधरी, दिनेश सतपुड़ा, लक्ष्मण सेठ, गोवर्धन आगलेचा, नन्दाजी वकील, पेमालाल काग, ऊकारलाल चौधरी, मानालाल चौधरी, हीरालाल जमादारी, अमर सिंह काग, मांगीलाल चौधरी, वर्दीचंद्र काग, गोमालाल चौधरी, भानालाल कोटवाल, धन्नालाल गहलोत, गंगाराम पटेल, रामकिशन सिर्वी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के समाज जन मौजूद थे।