मंड्या। सीरवी सेवा ट्रस्ट का चतुर्थ वार्षिक उत्सव व आईमाता चांदनी चीज महोत्सव आईमाता मंदिर परिसर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शनिवार रात को भजन जागरण में लाबुराम सोलंकी भजन मंडली ने एक से बढ़ कर एक माताजी के भजनों की प्रस्तुरिया दी जिसमे देर रात तक माँ के भक्तों ने आनन्द लिया जागी जी माँ दिवला में ज्योता जागी माँ… चौसठ जोगणी ए देवी रे मंदरिए रमजझाव… आदि भजन पेश कर सबको मंत्र मुध कर दिया। समाजजनों ने आईमाता मंदिर परिसर में पूजा अर्चना आरती स्तुति कर, भोग अर्पण किया। दूसरे दिन सभा में समाज के अध्यक्ष तुलसाग़म पंवार ने अतिथियों को स्वागत किया। सचिव अनाराम चोयल ने गत वर्ष की कार्यकारिणी समिति कार्य प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया। बिच बिच में चढ़ावे भी बोले गए जिसमे समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष वालुराम पंवार, उपसंचिव वालाराम.. पंवार, कोपाध्यक्ष चेनागाम पंवार, भवानी सिंह राजपुरोहित, फुटरमल जैन, कालुराम सीरवी, प्रमोद सीरवी आदि मौजूद थे।