भूतपूर्व उपप्रधान स्व.श्री घीसारामजी पंवार
वेब पेज निर्माणाधीन है। हमारा प्रयास निरंतर जारी हैं। शीघ्र ही आपके सम्मुख यहाँ पर विस्तृत इतिहास उपलब्ध होगा।
पूर्व उपप्रधान श्री अभयरामजी परिहार
पहना है जन सेवक का ताज, काम विकास के करवायेंगे। बनेंगे जन-जन की आवाज, एक इतिहास बनायेंगे। मृदु भाषी मिलन सार, स्पष्ट वक्ता एवं सेवाभावी श्री अभयराम परिहार का जन्म 17 जुलाई 1965 को ग्राम-दोरनडी के बेरा हरी सागर के साधारण किसान पिता श्री रायचन्दजी परिहार के घर माता श्रीमती जिमनी बाई की कोख से हुआ। आपने सन 1986 में बी.ए. तक शिक्षा प्राप्त की। आपका शुभ विवाह श्रीमती कंवरी देवी सुपुत्री श्री मोतीलालजी हाम्बड़ निवारि चण्डावल के संग हुआ। आपके सुखद एवं सफल दाम्पत्य में दो पुत्र सर्व श्री नरेश एवं श्री मनोहर तथा दो पुत्री कान्ता एवं सुनीता राजनीति में आपका लम्बा अनुभव रहा है तथा राजनीति में आप श्री दीवान साहब के शिष्य है तथा शुरू से ही कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं। आपने प्रथम बार 1988 से 1995 तक दो बार ग्राम पंचायत करमावास पटटा के वार्ड पंच रहे। आप सन 2000 से 2005 तक पंचायत समिति सदस्य 2005 से 2010 तक ग्राम पंचायत करमावास पटटा के सरपंच रहे। इस वर्ष हुए पंचायत चुनाव 2010 में आपने सोजत पंचायत समिति के वार्ड संख्य 14 से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ा तथा विजयी रहे। आप पंचायत समिति सोजत के निर्विरोध उप प्रधान चुने गये। विकास कार्यों में आपकी प्राथमिकता सम्पर्क सड़कें बनाना, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना, चारा डिपो खुलवाना, विधवा, विकलांग एवं वृद्धावस्था पेन्शन दिलाना, बी. पी. एल. परिवारों को सरकारी सहायता दिलाना इत्यादि। समाज के सोच है कि समाज में फिजूल खर्ची, गंगाप्रसादी, दहेज प्रथा तथा बाल विवाह पर एवं नशा प्रवृति पर रोक लगे। आपने पी. जी. फोइल में नौकरी की तथा अपनी योग्यता से दो बार विदेश यात्रा साउथ अफ्रिका एवं केन्या, नाइजीरिया, बांग्लादेश की।